उत्तर प्रदेश
अपडेट:तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में कूदी,घायल
*तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में कूदी
बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से जख्मी
सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन, सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलखन में रविवार को लगभग 5:30 बजे के करीब 50 फीट खांई नहर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नहर में कूदी प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार नंदलाल उम्र (19) वर्ष पुत्र दारा पठारी गंभीर रूप से घायल
होगया। बाइक बुरे तरिके क्षतिग्रस्त। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 112 नंबर को सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक आनन-फानन में निजी वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।