सोनभद्र में बारिश से कच्चा मकान ढहा पेड़ गिरा सड़कों पर हुए गड्ढे में बारिश से आवागमन प्रभावित
सोनभद्र में बारिश से कच्चा मकान ढहा पेड़ गिरा
सड़कों पर हुए गड्ढे में बारिश से आवागमन प्रभावित
सोनभद्र: में पिछले तीनों दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया है वहीं लोगों के कच्चे मकान भी धराशाई होने लगे हैं। बारिश से किसानों के चेहरे पर खिले हैं, लेकिन सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो गया है। विंडमगंज थाना क्षेत्र के विंढमगंज दुद्धी मार्ग पर गड्ढों के नाते आवागमन काफी हद तक प्रभावित है। वजह की इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे में
पानी भर गया है। इसी तरह पन्नूगंज मार्ग पर यूके लिप्टस का बड़ा पेड़ गिर गया है, जिससे पूरी रात आवागमन बाधित रहा। शुक्रवार की सुबह वन विभाग के कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया, तब आवागमन बहाल हो सका। उधर रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में बारिश से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है।
अंबेडकरनगर की दलित बस्ती में एक व्यक्ति का कच्चा मकान भी धराशाई हो गया। समझा जा रहा है कि अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो सड़कों पर पानी भर जाएगा और लोगों के घरों में भी पानी हो सकता है।