उत्तर प्रदेश
नाबालिक लड़की के साथ छेड़ छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ छेड़ छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
सोनभद्र : घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिल्पी गांव निवासी गुड्डी देवी ने घोरावल कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि गांव के कैलाश पुत्र छोटई उसकी नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने बताया कि मामला 10 जुलाई का बताया जा रहा है। नाबालिक लड़की की मां की तहरीर पर आरोपित कैलाश के खिलाफ शुक्रवार की रात रिपोर्ट दर्ज की गई। शनिवार को पुलिस ने लड़की को बेलन नदी के पास से बरामद कर लिया। मौके पर उसके साथ कैलाश भी था जिसे पकड़ कर जेल भेज दिया गया। नाबालिक लड़की को महिला पुलिस अभिरक्षा में डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।