उभ्भा गांव में खेती का कार्य शुरू
उभ्भा गांव में खेती का कार्य शुरू
सोनभद्र:घोरावल तहसील क्षेत्र के उभ्भा गांव में खेती का कार्य शुरू हो गया है। किसान खेती के कार्य में जुट गए हैं। 281 पट्टाधारकों को यहां पट्टा दिया गया है। तहसील प्रशासन के मुताबिक पांच किलो अरहर तथा पांच किलो उरद का बीज राजकीय कृषि गोदाम से मंगाकर स्थानीय प्रशासन ने वहां के पट्टाधारकों को खेती के लिए दिया, ताकि वह खेती कर सकें। रविवार को उपजिलाधिकारी जैनेंद्र सिंह, तहसीलदार विकास पांडेय तहसील के कर्मचारियों के साथ पत्थरगड्डी की कार्रवाई में जुटे रहे। तहसीलदार ने बताया कि पट्टा धारकों के भूमि का सीमांकन किया जा रहा है। खेती का समय आ गया है आवंटन में कहीं किसी को कोई भ्रम हो तो उसका निराकरण तत्काल संभव है। तहसीलदार ने बताया कि पट्टाधारक संतुष्ट हैं। बता दें कि इसी उभ्भा गांव में 17 जुलाई 2019 को हुए नरसंहार में 11 लोगों की जान चली गई थी।