उत्तर प्रदेश
शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी,जांच नि:शुल्क अब जिले मे

शुगर मरीजों के लिए खुशखबरी,जांच नि:शुल्क अब जिले मे
सोनभद्र:लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब आर्टियस क्लब रॉबर्ट्सगंज के संचालक योगेश मिश्रा द्वारा मरीजों के लिए प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को नि:शुल्क शुगर की जांच एवं साथ में करोना से बचने के लिए फ्री में मास्क भी दिया जा रहा है इसलिए वहां के संचालक का अनुरोध है सभी मरीज से आप सभी लोग नि:शुल्क में अपना शुगर का प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को जांच कराएं और कोरोना से लड़ने के लिए के लिए मास्क ले
ऐसे मानवता के लोग आज भी इस धरती पर हैं जो आज करोना महामारी से खुद लड़ रहे हैं और दूसरे के बचाने के लिए सारी कोशिशें कर रहे हैं