*संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ महिला ने लगाई फांसी*
डाला.सोनु पाठक/अनुराग बिंद,
सोनभद्र , चोपन क्षेत्र के जवाईडाड मे बीती रात 7:30 बजे एक महिला ने अपने घर के कुछ ही दूर पर साड़ी के फंदे से लटक कर जान देदी जिसे गांव वालों के द्वारा देखा गया फिर इसकी सूचना उनके परिजनों को दि गई। मौके पर गए परिजन ने महिला को पेड़ से लटकता देख । चकित रह गए आनन-फानन में महिला को पेड़ से नीचे उतारा गया थोडी. थोडी सांस चल रही थी लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई कोटा ग्राम पंचायत निवासी छोटकनीया देवी पुत्र श्री राम उम्र 62 वर्ष ने अपने घर से 50 मीटर की दूरी पर अपनी साड़ी के फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली ।जिसकी सूचना मृतक के लड़के के द्वारा पुलिस को रात को दे दी गई थी ।सुबह आई पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है एक महीने के अंदर पांचवीं मौत फासी से होना स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया लोग डरे और सहमे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो रहा है क्षेत्र में ।