उत्तर प्रदेश
सर्प ने सफाई कर्मचारी को काटा,अचेत
सर्प ने सफाई कर्मचारी को काटा,अचेत
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रदुद्धी में ग्राम बीडर स्कूल पर काम कर रहे सफाई कर्मचारी विजय राम चौबे उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र बासुदेव चौबे विद्यालय पर सफाई आज कर रहे थे कि सर्पदंश के शिकार हो गए सहयोगी अनिल कुमार और अन्य द्वारा आनन-फानन में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया , जहां सर्पदंश सफाई कर्मचारी का उपचार चल रहा है ।खबर लिखे जाने तक स्थिति ठीक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा ।