उत्तर प्रदेश
Duddhi::चोरी के मोटर व तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
Duddhi::चोरी के मोटर व तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली पुलिस ने मझौली पुलिया प्राथमिक विद्यालय के पास से अभियुक्त बृजबिहारी पुत्र रामलखन गोंड उम्र 21 वर्ष को सुबह साढ़े 7 बजे गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से पुलिस मु0 आ 0 सं 156/20 धारा 379 भादवि से संबंधित एक अदद विद्युत मोटर बरामद हुआ तथा उसके पास से डबल नाल का 315 बोर का देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।जिस संबंध में थाना स्थानीय मुकदमा 160/ 2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्स पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को मा न्यायालय दुद्धी सोनभद्र के समक्ष पेश किया गया जहां से उक्त अभियुक्त को 14 दिवस न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।