आओ मिलकर पेड़ लगाए,पर्यावरण को प्रदूषण से बचाए
आओ मिलकर पेड़ लगाए,पर्यावरण को प्रदूषण से बचाए
सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित न्यू कॉलोनी में ललिता देवी मेमोरियल चैरिटेबल न्यास द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक जन जागरूकता का कार्यक्रम किया डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा हम प्रकृति के स्वामी नहीं अपितु अंश मात्र हैं पर्यावरण प्रदूषण से पौधों के अंदर औषधीय गुणों में भी परिवर्तन होता जा रहा है जो चिंता का एक कारण है दवाओं के पुनः री वेरिफिकेशन की जरूरत है ऐसे में
युवाओं का बहुत बड़ा दायित्व बन जाता है यदि हम आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ सुंदर पर्यावरण उपहार में देना चाहते हैं तो हमें इस पर अमल करना होगा सुषमा सिंह ने कहा जब प्रकृति बिना किसी लाभ के हमें अपना वह उपहार दे रही है तो मानव क्यों अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण का विनाश करने पर तुला है प्रकृति के चलचित्र जंगल पहाड़ नदी झरने पेड़ पौधों को खत्म करने पर लगा हुआ है जिसके परिणाम स्वरूप भूकंप चक्रवात सुनामी और अन्य दैवीय आपदाएं भी सामने आती हैं आदित्य कुमार सिंह ने कहा हम सभी दोस्तों को यह संकल्प लेना है कि आप अपने जन्मदिन के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना को देखते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों को प्रतिवर्ष एक पेड़ उपहार मैं दिया जाए महंगे गिफ्ट से अच्छे हैं यह पेड़ सौम्या सिंह ने कहा प्राणवायु पीपल बरगद नीम व फलदायक वृक्ष अवश्य लगाएं क्योंकि जो हमारे दादा परदादा ने फलदार वृक्ष लगाए थे उसका आज हम सेवन कर मजा ले रहे हैं आने वाली पीढ़ी कुछ इस तरह की अपेक्षा हमसे भी रखेगी पंकज कुशवाहा और डॉक्टर दिनेश ने ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है ऐसे में यह लोगों को पेड़ पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाए तो बड़ी हास्यास्पद बात होती है जहां वृक्ष को देवता के समान माना गया हो वहां पर पेड़ों को काटना कितनी दुखदाई बात है जो पेड़ प्राकृतिक संतुलन में इतनी प्रमुख भूमिका निभाते हैं जिसका कोई मोल नहीं है ऐसे में
प्रकृति संरक्षण एवं सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है इस अवसर पर न्यास द्वारा सभी लोगों को एक एक पेड़ उपहार के रूप में दिया गया सभी बच्चों ने यह संकल्प लिया हम जहां भी रहेंगे एक पेड़ लगाएंगे और उसकी सुरक्षा का दायित्व लेंगे साथ ही अपने माता-पिता को भी हम प्रेरित करेंगे कि वह भी ऐसा करें संस्था के न्यासी सुषमा सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मुंह पर मास्क लगाएं आवश्यकता हो तभी घर से बाहर निकले बार-बार साबुन से अपने आप को धोएं और सैनिटाइजर भी साथ रखें सभी बच्चों ने ऐसा करने का वचन दिया न्यास द्वारा कोरोना के खिलाफ भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा का भी वितरण किया गया