सांसद का बयान नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाला- गोविंद

सरकार ले सांसद से इस्तिफा, दर्ज कराए एफआईआर
सोनभद्र। रावर्ट्सगंज के अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल के बेतूके बोल को लेकर समाजसेवी भी आहत है। कभी नक्सलवाद के खिलाफ बेहतर काम करने वाले समाजसेवी गोविंद सिंह ने बुधवार को कहा कि सांसद जिले को एक बार फिर नक्सलवाद की आग में झोकने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने रावर्ट्सगंज स्थित सिचाई डाक बंगले में बुधवार को यह बातें पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि अपने विधायक पुत्र को जीत दिलाने के लिए किसी भी धर्म या जाति के लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका सोनभद्र से पुराना नाता है और पूर्व में इन्ही सब कारणों से जनपद कई वर्षों तक नक्सलवाद का दंस झेलता रहा है। सांसद ने अपने बयान से ऊंच नीच की खाई को खोदने का काम किया है। इसका संदेश समाज में गलत जाएगा और एक बार फिर जिले में नक्सलवाद को बढ़ावा मिल सकता है। अभद्र बयान करने वाले सांसद के खिलाफ अभी तक न तो एफआईआर दर्ज हुई और न ही उनसे इस्तिफा ही लिया गया है। उनके बयान से सवर्णों में काफी नाराजगी है। सरकार को सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने के साथ ही सांसद जैसे सम्मानित पद से हटाने का भी काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो सर्वसमाज के हित में वे इस मामले को न्यायालय तक ले जाएेंगे, ताकि गलत बयानी करने वाले सांसद को विधिक कार्रवाई के तहत सजा दिलाई जा सके।