जगदीश बैसवार जी को निदेशक बनाये जाने पर डीसीएफ चेयरमैन ने जताई खुशी
जगदीश बैसवार जी को निदेशक बनाये जाने पर डीसीएफ चेयरमैन ने जताई खुशी
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र– अनपरा क्षेत्र के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश बैसवार जी को कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड का निदेशक बनाये जाने पर भाजपा नेता ओबरा मंडल के प्रभारी व डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने खुशी जताया है ।सुरेन्द्र अग्रहरि ने जगदीश बैसवार जी के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके धैर्य का परिणाम रहा ।2014 में लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में सशक्त दावेदार थे लेकिन संगठन ने टिकट नहीं दिया और बैसवार जी संगठन में लगे रहे ,उसी का परिणाम रहा कि पार्टी और संगठन ने उनको बागवानी बोर्ड़ के निदेशक पद पर मनोनयन किया ।उनके इस पद पर मनोनयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है। डीसीएफ डायरेक्टर विपिन बिहारी, संजय कुमार तिवारी, देव कुमार, अयोध्या प्रसाद,सुशील गुप्ता ने उनको बधाई दिया और प्रसन्नता व्यक्त की।।