उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र,दुद्धी कोतवाली के तीन पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
रवि सिंह
(दुद्धी/ सोनभद्र )दुद्धी कस्बे क्षेत्र के अंतर्गत आज दुद्धी कोतवाली में बीते दिनों कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर पुलिसकर्मी व राजस्व कर्मी सहित कुल 76 लोगों की कोरोना वायरस के जांच परीक्षण के लिए रिपोर्ट जाँच में गई थी। जिसमें आज दुद्धी कोतवाली में तैनात तीन पुलिस कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसमें कांस्टेबल वशिष्ठ नारायण सिंह कांस्टेबल नीरज यादव कांस्टेबल सुरेश यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।जिसे सुनते हैं कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया।और दुद्धी कस्बे के लोगो मे कोरोना का ड़र बढ़ गया है।।