उत्तर प्रदेश
विंढमगंज::एसडीएम व सीओ ने लिया कंटेंटमेंट ज़ोन का जायजा
विंढमगंज::एसडीएम व सीओ ने लिया कंटेंटमेंट ज़ोन का जायजा
विंढमगंज(राकेश केशरी)थाना क्षेत्र के महुली कस्बे से सटे महुअरिया रेलवे स्टेशन में पोर्टर के पद पर तैनात कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने की सूचना पर रविवार को दुद्धी तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंच कर रेलवे स्टाफ कालोनी को बांस बल्ली लगवाकर पूरी तरह सील करवाया था।जिसका जायजा लेने आज दोपहर पहुचे दुधी एसडीएम सुशील कुमार
यादव,सीओ संजय बर्मा व थाना प्रभारी विंढमगंज प्रदीप सिंह मय फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे।उन्होंने सभी आस पास के लोगो को हिदायत दिए कि कोई भी ब्यक्ति बिना मास्क लगाए नही रहेगा,और सोशल डिस्टेंस का पालन करेगा।और जो ब्यक्ति उसके संपर्क में आये हैं या स्टाफ हो चाहे दुकानदार हो सभी लोग अपना जाँच अवश्य कराये।