विंढमगंज::थाना प्रभारी ने अपने फैमली व स्टाप के साथ दिये जांच सैम्पल
विंढमगंज::थाना प्रभारी ने अपने फैमली व स्टाप के साथ दिये जांच सैम्पल
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र के अंतिम छोर झारखंड बार्डर पर तैनात विंढमगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज अपने सपरिवार सहित सभी थाने के स्टॉपो का कोरोना जांच सैम्पल दिलवाये। और ग्रामीणों को भी सैंपलिंग करवाने को प्रेरित किये जो बहुत ही सराहनीय हैं।उन्होंने कहा कि यह वायरस दिखाई नही देता हैं कि किसमे हैं और किसमे नही है इसलिए सभी लोग जाच करवाये।संकोच करने की कोई बात नही है और हर समय मास्क का प्रयोग करे।सोशल डिस्टेंस का पालन करे। वही NMMU के डा0 विनय श्रीवास्तव ने बताया कि महुअरिया रेलवे स्टेशन कंटेंटमेंट जोन घोसित होने के बाद यहाँ के सभी रेलवे स्टाप,दुकानदार,नाइ,व आस पास
के सभी लोगो का सैम्पल लिया गया हैं।जो आज टोटल 73 लोगो का सैम्पल वाराणसी भेजा गया हैं।जिसका रिपोर्ट तीन दिन बाद आयगा।इस दौरान मेडिकल टीम के मनोज कुमार,कैलाश,विशाल,शिवम,व उदय शर्मा,रोशन अली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।वही पुलिश के जवान मुस्तैद रहे।