Bijpur::जरहा के राजों में जमीनी विवाद में एक की हुई मौत मामले में स्थानीय पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों में से चार को किया गिरफ्तार

Bijpur::जरहा के राजों में जमीनी विवाद में एक की हुई मौत मामले में स्थानीय पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों में से चार को किया गिरफ्तार
बीजपुर (बग्घा सिंह)थानाक्षेत्र के ग्राम सभा जरहां के टोला राजों में रविवार को हुए जमीनी विवाद में प्रथम पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने व 42 वर्षीय वाशीत खान पुत्र मोहम्मद यार खान के मौत के मामले में बीजपुर पुलिस पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ,क्षेत्राधिकारी संजय बर्मा के दिशा निर्देशन में मंगलवार की सुबह द्वितीय पक्ष के नामजद पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाशिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाशीत खान की मौत हो जाने पर उसके भाई जाहिर खान के तहरीर पर बीजपुर पुलिस ने कुल पांच आरोपियों के बिरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी थी। मंगलवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव को मुखबीर से सूचना मिली कि नामजद आरोपी इजराइल खान पुत्र अनवर खान, वाजिफ खान पुत्र इजराइल खान,मुसरकीन खान पुत्र हिदायत खान व अब्दुल शमद पुत्र रफीक मोहम्मद जरहां के टोला राजो में बने मस्जिद के पास कहीं भागने के फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बिहारी यादव हमराही उप निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व शेषनाथ मिश्रा, आरक्षी प्रेम प्रकाश तथा अरविंद चौरसिया के साथ मौके पर पहुँचकर ततपरता से घेरेबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर कड़ाई से पूछ ताछ के उपरांत वाजिफ के घर से आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद कर दर्ज मुकदमे में आरोपियों को पुलिस ने आई पी सी की धारा 147, 148, 323 व 304 के तहत चालान कर अग्रीम कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश कर कानून के हवाले कर दिया।