Chopan::दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से पीटा दो महिला सहित दो पुरुष घायल एक महिला की हालत नाजुक
Chopan::दबंगों ने घर में घुसकर लाठी डंडे से पीटा दो महिला सहित दो पुरुष घायल एक महिला की हालत नाजुक
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चिरूई चौकी क्षेत्र के चिरूई ग्राम सभा में बीते सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे होरी लाल के घर गांव की ही कुछ सरहंग मनबढ किस्म के दबंगों द्वारा एक ही परिवार के चार लोगों को लाठी डंडे से बुरी तरह मारपीट की गई एक महिला के सर में गंभीर रूप से चोट लगने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गई, जैसे ही इस बात की जानकारी चिरूई चौकी हुई तो मौके पर पहुंचकर तत्काल गंभीर रूप से सर में चोट लगने के कारण बेहोश हुई शीला देवी पत्नी होरीलाल प्रजापति उम्र 38 वर्ष के साथ अनिता प्रजापति पुत्री होरीलाल व मनीष प्रजापति पुत्र होरीलाल प्रजापति एवं होरीलाल प्रजापति को जिला अस्पताल के लिए पहुंचाया जहां शीला देवी को सर में गंभीर चोट लगने के कारण वाराणसी के लिए रेफर करने की तैयारी चल रही थी वही चौकी इंचार्ज के द्वारा कार्रवाई करते हुए गांव के दबंग तीन लोगों को चौकी में बैठा लिया है