Chopan::केन्द्रीय विधालय चोपन का इण्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा
Chopan::केन्द्रीय विधालय चोपन का इण्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया)सोमवार को स्थानीय केन्द्रीय विधालय चोपन की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें केन्द्रीय विधालय इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी शानदार रहा। इण्टर मिडिएट की परीक्षा मे रोशनी कुमारी पुत्री राजेश कुमार
96.06%अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रतिमा शुक्ला पुत्री मनीभुषण शुक्ला 95.08%अंक प्राप्त कर द्वितीय व अभय गुप्ता पुत्र सुरेंद्र प्रसाद 95.02% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विधालय का नाम रौशन किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.प्रसाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों के सक्रिय योगदान की सराहना भी की।