कनेक्शन के बाद भी नही मिला उज्जवला का गैस सिलेंडर,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कनेक्शन के बाद भी नही मिला उज्जवला का गैस सिलेंडर,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वर्ष 2016 में उज्जवला के तहत हुआ था चयन
आज तक लगा रहे ऐजेंसी का चक्कर
बभनी(अजित पांडेय)विकास खण्ड बभनी मे इण्डेन गैस ऐजेंसी द्वारा उज्जवला गैस वितरण मे मनमानी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया।ग्रामीणों का आरोप है कि 2016 में उज्जवला का कनेक्शन लिया था आज तक सिलेंडर चुल्हा नही दिया गया।एजेंसी संचालक द्वारा परेशान किया जा रहा है।
बभनी ब्लाक के सालेनाग ,असनहर ,डुभा इंजानी,बरवाटोला, चैनपुर के ग्रामीणों का गुस्सा ऐजेन्सी संचालक पर फुट पडा।ग्रामीणों का आरोप है कि ऐजेंसी संचालक द्वारा गैस वितरण मे धाधली किया गया कनेशन के बाद भी सिलेन्डर चुल्हा नही दिया गया।लाकडाउन के दौरान जब सब सीडी खाते मे आयी तब उन्हे जानकारी हुआ की उनके नाम कनेक्शन भी।अब ऐजेंसी संचालक ग्रामीणों को परेशान कर रहे है ग्रामीणों ने सोमवार को ऐजेंसी संचालक के खिलाफ कार्यवाही की माग की है।प्रर्दशन कर रहे ग्रामीणों रंजना देवी,मानमती,लैली देवी,हलकनिया देवी, उर्मिला देवी, पन्ना लाल, रामनरेश ने गैस ऐजेंसी द्वारा किए मनमानी पर कार्यवाही की माग करते हुए नारे बाजी की उनकी माने तो यदि जल्द ही उनके कनेक्शन का सिलेंडर नही दिया गया तो ऐजेन्सी मे ताला बन्द करेगे।
नही हो रही सुनवाई::बभनी::प्रदर्शन कर रही महिला हलकनिया देवी, उर्मिला ने आरोप लगाया कि सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है वर्षो से हमारे कनेशन होने के बाद हमे गुमराह किया गया।वही हम गरीबो की सुनवाई भी नही हो रही है।प्रधानमंत्री जी की प्रमुख उज्जवला योजना के तहत गडबड़ी की कयी बार शिकायत किया गया लेकिन ऐजेंसी संचालको की मनमानी के आगे कोई जाच नही हुई।