सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में लिया गया सैंपल
सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में लिया गया सैंपल
सीएमओ के आदेश पर पहुंची कोरोना जांच टीम
78 लोगों का स्वास्थ्य टीम ने लिया सैंपल
बभनी(अजित पांडेय)सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडांड चपकी में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के आदेश पर नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम कोविड 19 की जांच करने पहुंची। जांच के पहुंची टीम ने प्रातं सह संगठन मंत्री आनंद के दिशा-निर्देश में सेवाकुंज आश्रम के केंद्र प्रमुख,छात्रों सहित 78 लोगों का सैंपल लिया।
सैंपल लेने पहुंचे डा शैलेन्द्र कमल, फार्मासिस्ट आजाद अहमद,स्टाप नर्स शिवम् सिंह तथा एलटी अमित कुमार गुप्ता ने कोरोन से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी।डा कमल ने कहा कि हर ब्यक्ति को सावधानी बरतनी होगी।शोसलडिस्टेंटिग का पालन करें, हमेशा मास्क का प्रयोग करें हाथ को लगातार साबुन से साफ करें अनावश्यक घर से बाहर न निकलने उचित
दूरी बनाकर रहें। थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए भारी मुसिबत हो सकती है।टीम के सैम्पलिंग के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिक्षक डां गिरधारी लाल मौके पर पहुच कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस मौके पर केंद्र प्रमुख कृष्णगोपाल, डा अरविंद दीपनारायण सिंह, कृष्ण कुमार जैन, रामकुमार यादव, जवाहर लाल योगी, जदबीर खरवार जिला पंचायत सदस्य देवनारायण सिह खरवार उपस्थित रहे।