उत्तर प्रदेश
संक्रमित महिला का पाजिटिव मिलने से हडकंप,सील
संक्रमित महिला का पाजिटिव मिलने से हडकंप,सील
सोनभद्र::थाना क्षेत्र शाहगंज के ईनम रोड मसोई गांव मे 18 वर्षीय कोरोना पाजिटिव महिला गांव में मिलने से हडकंप मच गया। एस्एस्ओ भुनेश्वर पांडेय ने बताया कि मौके पर पुलिस व तहसील,ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं तथा मौके पर पहुंची एंबुलेंस से डाक्टरों की टीम ने पाजिटिव संक्रमित महिला को उपचार के लिए कोविड अस्पताल ले गए। समाचार लिखे जाने तक ब्लॉक प्रशासन ने संबधित घर से 500 मीटर तक को धनात्मक रोगी से संबधित क्षेत्र को संक्रमित घोषित कर निरोधात्मक कारवाई की तैयारी की जा रही हैं।