उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग -खून से लथपथ युवक का मिला शव ,सर पर गंभीर चोट
ब्रेकिंग –खून से लथपथ युवक का मिला शव ,सर पर गंभीर चोट,
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: नितेश उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र मनोज निवासी दुद्धी सोनभद्र का संदिग्ध स्थिति में महाविद्यालय के पीछे शव पाया गया बताते चलें कि चाय का दुकान गुप्त नितेश करता था और दुकान लगभग 8:00 बजे बंद कर उसे घर जाना था परंतु समय से घर ना पहुंचने पर पिता ने खोजबीन किया तो घर के पास नितेश का शव जिसके सिर पर गंभीर चोट के कारण रक्त स्राव हो रहा था पाया गया मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दूधी पंकज कुमार सिंह एसआई वंश नारायण यादव आदि पुलिसकर्मी दल बल के साथ पहुंचे, संदिग्ध स्थिति में मौत को लेकर दुद्धी में दहशत का माहौल