उत्तर प्रदेश
सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पुरना गांव में सोमवार की रात सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मंगलवार को पुरना गांव निवासी राम सजीवन यादव (50) का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि सोमवार की देर शाम वह कृषि कार्य से घर से कुछ दूरी खेत पर गया था। रात में अपने घर नहीं लौटा तो परिजन घबरा गए। खोजबीन शुरू हुई और लोग जाकर देखें तो खेत पर मरणासन्न स्थिति में पड़ा था। शरीर का रंग तथा स्थिति देखते हुए लोगों ने जहरीले सर्प द्वारा डसे जाने की आशंका जाहिर की। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।