उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*ब्रेकिंग न्यूज़* *चौदह चक्का ट्रक ने बाइक चालक को मारा धक्का बाइक सवार घायल।*
*ब्रेकिंग न्यूज़*
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र।
– डाला से वाराणसी की ओर जा रही 14 चक्का ने यूको बैंक के सामने बाइक सवार को धक्का।
– बाइक सवार गंभीर रूप से घायल बाइक सवार के पैर में गंभीर चोट लगा।
– त्रिपाल लगे ट्रक का नंबर यूपी 65 ए टी 3068।
– घायल व्यक्ति का नाम इमरान अहमद पुत्र वकील अहमद उम्र 32 वर्ष प्रीत नगर चोपन का निवासी है।
– स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन हॉस्पिटल भेजा।
– ट्रक चालक मौके की नजाकत को देखकर गाड़ी बंद करके फरार हो गया।