संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का खून से लथपथ शव, निशानदेही पर एक संदिग्ध हिरासत में
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का खून से लथपथ शव, निशानदेही पर एक संदिग्ध हिरासत में
भाऊ राव देवरस पीजी कालेज के पीछे झाड़ियों के बीच पड़ा था शव, घटना स्थल से 600 मीटर दूर है मृतक का घर
मंगलवार की रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे की घटना
पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेजकर अग्रिम जांच में जुटी
दुद्धी(रवि सिंह) स्थानीय क़स्बे में बीते मंगलवार की रात्रि एक सनसनी वारदात घटित हो गयी,क़स्बे से सटे मलदेवा निवासी एक युवक का बेरहमी से हत्या कर फेंका खून से लथपथ शव पुलिस को मिला। फौरी तौर पर सक्रिय हुई पुलिस ने पिता के निशानदेही पर एक युवक को रात्रि में ही उठाया है और सघन पूछताछ में जुट गई है , संदिग्ध युवक मृतक का साथी बताया जा रहा है।पुलिस जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर सकती है ,उधर मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है ,माँ का रो रो कर बुरा हाल है।आज बुधवार की सुबह मृतक के घर पर शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा और लोग परिजनों को ढांढस बांधते दिखे।हर कोई नृशंस घटना को लेकर अफसोस जताते दिखे।
चार भाइयों में तीसरे नंबर का नितेश कुमार उर्फ मल्लू 23 वर्ष पुत्र मनोज कुमार अग्रहरी स्थानीय क़स्बे के खंड विकास कार्यालय के सामने चाय पकौड़ी व अंडा का दुकान चलाता था ,कल शाम को साढ़े 7 बजे नित्य की भांति दुकान बंद कर अपने बाइक से मलदेवा स्थित घर के लिए निकला था ,जब रात्रि 9 बजे तक वह घर नहीं पहुँचा उसके पिता मनोज उसे पता करने लगे जब वे घर से दुद्धी बाजार के लिए निकले तो घर से लगभग 500 मीटर दूरी भाऊ राव देवरस पीजी कालेज के पीछे सम्पर्क मार्ग पर अपने बेटे की हीरो सीडी डॉन बाइक मार्ग पर खड़ा पाया।बाइक देख वे वहीं अपने बेटे को खोजने लगे जहाँ से लगभग 50 दूर दुद्धी नर्सरी ( पौधशाला) जाने वाले पकडण्डी मार्ग पर एक स्थान पर खून गिरा होना पाया ,जिसके छींटे झाड़ियों के तरफ थे जब उस तरफ बढ़े तो पुटुश के झाड़ियों के पीछे खून से लथपथ बेसुध पड़े अपने पुत्र को पाया जिसकी नब्ज़ टूट चुकी थी ,ये देखते ही वे दहाड़े मार कर रोने लगे और इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी ,देखते ही देखते पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह भी मौके पर पहुँच गए और घटना स्थल का जायजा लेते हुए मृतक का शव एम्बुलैंस में लदवाकर मर्चरी हॉउस भिजवा दिया।पिता के निशानदेही और मौखिक आरोप पर पुलिस ने रात्रि 11 बजे ही दबिश देते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है।उधर घटना से समूचे क़स्बे हड़कंप व्याप्त है ,सुबह होते ही लोंगो की भीड़ घटना स्थल और मृतक के घर पर उमड़ी रही।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है ,एक युवक को हिरासत में लिया गया है।
युवक के घर से हत्या में प्रयोग किया लोहे की खून लगा रॉड घटना स्थल से झाड़ियों से बरामद हुआ है ,मृतक का मोबाइल आरोपी युवक के घर उसके बिस्तर से बरामद हुआ है ,पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
युवक को मारकर 10 मीटर हटकर झाड़ियों के बीच घसीटा,मौके पर मृतक का बाल भी गिरा हुआ पाया गया
दुद्धी(रवि सिंह)क़स्बे के ब्लॉक कार्यालय के सामने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बगल में चाय पकौड़ी का दुकान चलाने वाले छोटा सा व्यापारी का पुत्र नितेश उर्फ मल्लू व्यवहार कुशल युवक था जो सिर्फ लगन से दुकान चलाता था,ऐसी घटना घटित होने से लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहें है।मीडिया कर्मियों से पूछताछ के दौरान पिता मनोज कुमार ने बताया कि घटना स्थल के समीप खड़ी उनके पुत्र की बाइक दुद्धी क़स्बे की ओर मुंह करके खड़ी थी।मौके से खून के छींटे बिखरे है जो झाड़ियों की ओर जा रहे है ,मौके से बाल भी गिरा हुआ है।