एकमुश्त समाधान योजना के तहत दुद्धी नगर पंचायत के रामनगर डिवहार बाबा धाम पर लगा विद्युत कैंप

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 रामनगर डिवहार बाबा धाम पर आज सुबह 11:00 बजे से विद्युत उपखंड केंद्र दुद्धी के अवर अभियंता सहित विद्युत कर्मियों के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया सरकार के द्वारा चलाई जा रही नवंबर माह में बिजली बिल एक मुस्त समाधान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के तहत नगर वासियों के बकाए विद्युत बिल के समाधान हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा विस्तारपूर्वक योजना के बारे में समझाते हुए प्रेरित कर लगभग ₹30000 तक विद्युत बिल जमा कराए गया और विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं के बारे में भी उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया गया आपको बताते चलें कि नवंबर माह में प्रदेश सरकार के द्वारा एक मुफ्त बिजली बिल समाधान योजना चलाया जा रहा है जिसके तहत घरेलू किसानों वाणिज्य एवं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है जिसके तहत सभी बड़े छोटे विद्युत बकायेदार अपने विद्युत बिल संबंधित समस्याओं को कैंप अथवा विद्युत विभाग कार्यालय में जाकर समाधान करवा सकते हैं आज इसी क्रम दुद्धी नगर पंचायत रामनगर में विद्युत विभाग उपखंड दुद्धी के जेई अनिल कुमार के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया और विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान कराया गया इस दौरान अनिल सिंह टीजीटू ,ओमप्रकाश टीजीटू ,जावेद टीजीटू,सुजीत तिवारी मीटर रीडर ,सत्येंद्र, अहमद अली लाइनमैन, गयासुद्दीन शाह लाइनमैन, गंगा कुशवाहा लाइनमैन, जगत लाइनमैन सहित अन्य विद्युत कर्मी व नगरवासी मौजूद रहे।