सोनभद्र,शक्तिनगर,संत जोसेफ विद्यालय के अर्पित निगम 96.6% के साथ टॉप किया
वली अहमद सिद्दीकी ,,,
सोनभद्र,शक्तिनगर,संत जोसेफ विद्यालय के अर्पित निगम 96.6% के साथ टॉप किया
सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम में छात्र अर्पित कुमार निगम ने 96.6 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया | छात्रा भूमि ने 96.2% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया तो तीसरा स्थान अनुराधा सिंह 96% को मिला | परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा | कुल 156 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए | 49 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई | परिणाम घोषित होते ही छात्रों में परिणाम जानने को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई | अनेक छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पहुँचकर अपना-अपना परिणाम जाना | बेहतर परिणाम देखकर एक ओर जहाँ छात्र ख़ुशी से झूम उठे तो दूसरी ओर शिक्षकों और अभिभावकों ने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की | विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने सफल छात्रों को हार्दिक बधाई के साथ अपनी शुभकामनाएँ देते हुए मिठाई खिलाकर ख़ुशी दिखलाई | एस. विल्सन, अन्नू विल्सन, जिम्मी थॉमस, सेनुमोन, डेविस पी पी, ज्वाय जोर्ज, बिजू वर्गिस, विमल शर्मा, अनिल पाठक, रागिनी शर्मा, रश्मि श्रीवास्तव, शशि शुक्ला, निजिन पाल, योगेन्द्र तिवारी समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे |