वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर शख्त हुआ तहसील प्रशासन।दिया कठोर कार्यवाही का निर्देश
वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर शख्त हुआ तहसील प्रशासन।दिया कठोर कार्यवाही का निर्देश।
विढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र:स्थानीय रेन्ज में वन भूमि पर दिन रात बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर वन विभाग के साथ ही अब तहसील प्रशासन भी शख्त हो गया है।विंढमगंज रेन्ज के जोरुखाड़ वन ब्लॉक 2 के सुईचट्टान में इलाके के कुछ तथा कथित ग्रामीणों द्वारा झाड़ियों को साफ सफाई कर अवैध कब्जा किया जा रहा था।जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों तथा अन्य ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति को देखते हुए अब तहसील प्रशासन भी संजीदा हो गया है।मंगलवार को दुद्धि एस डी एम सुशील कुमार यादव तथा सी ओ संजय वर्मा के
साथ ही एस ओ विंढमगंज ने वन विभाग की टीम के साथ सुईचट्टान में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण किया।और अतिक्रमण करने वालों तथा इनको उकसाकर वन भूमि पर अवैध कब्जा कराने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया।