उत्तर प्रदेश

*खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन् माफियाओ द्वारा देशी कट्टा सटाकर मारपिट

*खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर खनन् माफियाओ द्वारा देशी कट्टा सटाकर मारपिट

— गुरमा रेंज के वन दरोगा जयप्रकाश वर्मा ने चोपन पुलिस को लिखित तहरीर सौंप लगाए आरोप।

अवैध बालू लदे वाहन को छुड़ाने पहुंचे खनन् माफिया
खनन माफियाओं ने वन कर्मियों पर हमला किया

चोपन(संवाददाता अशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार भले ही खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लाख दावे कर रही है मगर खनन माफियाओं लगाम लगना तो दूर वन कर्मी भी इन माफियों से सुरक्षित नहीं हैं.बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि अवैध बालू के खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर देशी कट्टा सटाकर मारपिट कर अवैध बालू लदी वाहन को छुड़ाने का प्रयास किया गया है।गुरमा रेंज के वन दरोगा जयप्रकाश वर्मा ने चोपन पुलिस को सौपे तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार की रात्री मुखबिर खास की सूचना पर अपने वन कर्मी उदय बहादुर कुशवाहा के साथ रेडियाँ सोननदी के

किनारे पहुँच कर वन अपराध मे प्रयुक्त वाहन की बरामदगी की कार्रवाई कर रहा थे उसी समय अचानक सूरज पांडेय,आलोक उर्फ चंदन पांडेय,गुड्डू उर्फ शिवशंकर जायसवाल,संदीप दुबे,वृजेश पांडेय,मंगल चेरो,व नन्दू चेरो निवासीगण ग्राम पटवध थाना चोपन कार व मोटरसाइकिल से आए मेरे व वन कर्मी के कनपटी पर देशी कट्टा लगाकर मारपिट व जाति सूचक शब्दों से लज्जित कर करते हुए बरामत शुदा वाहनों को जबरिया अगवाकर ले जाने लगें,सभी अभियुक्तों को पेशेवर वन अपराधी भी तहरीर में बताया है।वही साथ ही

कैमूर प्रभाग मिर्जापुर के डीएफओ व काफी वन कर्मियों के फोर्स के साथ वन माफियाओ द्वारा कई स्थानों पर बालू को डम्प मिलने पर सीज किया गया है।समाचार लिखे जाने मुकदमा पंजीकृत नही किया जा सका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button