4 पुलिस कर्मी निलंबित

4 पुलिस कर्मी निलंबित
सोनभद्र:: रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये अस्थाई कारागार आश्रय गृह शेल्टर हाउस से कुल 03 नफर अभियुक्तगण के फरार हो जाने पर उनकी सुरक्षा ड्यूटी में लगे कुल 04 पुलिस कर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबित पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है
1. मु0आ0/822413532 लालचंद्र सरोज ( नियुक्ति – पुलिस लाइन)
2. मु0आ0/882520434 कांशीराम नाथ ( नियुक्ति – थाना रॉबर्ट्सगंज)
*3. आरक्षी/182690479 सुनील ( नियुक्ति – पुलिस लाइन )
*4. आरक्षी/182692446 अजीत कुमार ( नियुक्ति – पुलिस लाइन
अस्थाई जेल से फरार हुए समस्त 03 कैदियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनकी सुरक्षा ड्यूटी में लगे उपरोक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित है