कांवड़ यात्रा पर लगा कोरोना वायरस का ग्रहण,स्थगित रहेगी यात्रा*

सोनभद्र,अनपरा( उमेश कुमार सिंह ) सावन माह की कांवड़ यात्रा पर कोरोना संक्रमण का ग्रहण लग रहा है समाजसेवी संतोष गुप्ता की अगुवाई में डिबुलगंजएक में एक बैठक की गयी बताया गया कि कोरोना के चलते कांवड़ यात्र स्थगित रहेगी। इसके अलावा डिबुलगंजके बाजार में दिनोंदिन बढ़ रही भीड़ को नियंत्रित करने पर भी चर्चा हुई।अनपरा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खोली जानी चाहिए। लोग स्वयं भी जागरूक बनें। रोस्टर के विपरीत जो दुकान खुली मिलेगी एवं अन्य जिन दुकानों पर निर्धारित से अधिक भीड़ पाई गई उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कांवड़ यात्रा पर पाबंदी रहेगी कहा इस बार गाँव के ही मंदिर में जल चढ़ाये जो हनुमान मंदिर झिंगुरदह में कांवडिय़ों का सेवा शिविर चलता था जो इस बार स्थगित कर दिया गया है। उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा लोग जिम्मेदार बनें। उचित प्रकार से मास्क पहनें, घर से जरूरी काम पर ही निकलें, अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं और भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचें।मौके पे उपस्थित उद्योग व्यपार मंडल अध्यक्ष डिबुलगंज प्रदीप जायसवाल ,ओमप्रकाश जायसवाल,मनोज विश्वकर्मा, संजीत जायसवाल, कुमार वैभव जायसवाल,अवधेश जायसवाल ,रामलखन यादव तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे