Duddhi::कोतवाली व तहसील मुख्यालय के 250 मीटर का एरिया कंटेन्मेंट जोन घोषित
Duddhi::कोतवाली व तहसील मुख्यालय के 250 मीटर का एरिया कंटेन्मेंट जोन घोषित
आस पास के सभी वार्डों को जाने वाले मार्ग को किया सील
दुद्धी(रवि सिंह)स्थानीय कोतवाली दुद्धी में कार्यरत तीन पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही आज प्रशासन ने कोतवाली व तहसील मुख्यालय के 250 मीटर के अंतर्गत सभी एरिया को कंटेन्मेन्ट जॉन घोषित कर दिया।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त 250 मीटर के अंतर्गत सभी सभी वार्डों में जाने वाले मार्गों को बांस और बल्ली लगाकर लॉक कर
दिया गया। क़स्बे के वार्ड नं 8 व 11 , वार्ड 9 वार्ड नं 6 जाने वाले मार्गों को लॉक कर दिया गया जिससे कोई भी बाहर व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है ,लोगों से यह अपील किया है कि सभी अपने घरों में रहे व आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले ,कोविड के नियमों का पालन करें ,बाजर में गंभीरता से मास्क लगा कर निकले ,फैशनबाजी छोड़े की ठुड्डी पर लगा कर घूम रहें है।दुद्धी कोतवाली व तहसील मुख्यालय पर अनावश्यक लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है ।
लोगों को हैंडवाश से हाथ धुलाने के बाद मास्क लगाए जाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा हैं।उधर मुंसिफ कोर्ट में भी मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश की अपील की गई है।दोपहर में क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा व अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत दुद्धी भारत सिंह ने 250 मीटर के दायरे में आने वाले गलियों वार्डो में एलाउंस मेन्ट कर लोगो को बताया गया और प्रमुख मार्गों को सील कर नगर पंचायत दुद्धी के द्वारा सेनेटाइज किया गया।।इस मौके पर अनिल मौर्या हल्का लेखपाल,समीर अग्रहरि,जितेंद्र कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।