अम्बिकापुर बभनी मार्ग पर अनियत्रित पिक अप ट्रक से टकराई
अम्बिकापुर बभनी मार्ग पर अनियत्रित पिक अप ट्रक से टकराई
पिक अप मे सवार चालक सहित तीन लोग घायल
मामला दरनखाड मोड के पास का
बभनी(अजीत पांडेय)अम्बिकापुर बभनी मार्ग के दरनखाड मोड के पास ओवरटेक करने के चक्कर मे पिक अप ट्रक से जा टकरायी । ट्रक चालक बचाव करते हुए विद्युत पोल से जा टकराया और विद्युत पोल ट्रान्सफर सहित सडक पर जा गिरा जिससे एक घण्टा आवागमन बाधित हो गया।मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया
अम्बिकापुर बभनी मार्ग के दरनखाड तिराहे पर अनियत्रित पिक अप ट्रक से जा टकराया।ट्रक चालक बचाव मे ट्रक पटरी से नीचे तक उतार दिया लेकिन पिक ने टक्कर मार दी।टक्कर मे पिक अप चालक केश्वर 40 पुत्र कुम्भकर्ण ,मेराज 30 अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन अंसारी,राजा अली 25 पुत्र सलाहुद्दीननिवासी गण रामानुज गंज ,छत्तीसगढ़ ,रामानुज गंज घायल हो गये ।घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है।जिसमे पिक अप चालक केश्वर की हालत गम्भीर बतायी गयी वही दो अन्य को मामुली चोट आयी है।पिक सवार रामानुजगंज से रावट्सगंज मुर्गी लेने जा
रहे था।ट्रक के पोल से टकरा जाने से विद्युत के दो पोल टुट गये और ट्रांसफर भी धवस्त हो गया।घटना के बाद बभनी अम्बिकापुर मार्ग पर जाम लग गया।करीब एक घण्टा बाद पुलिस की मदद से जाम खुला।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अविनाश चन्द्र सिन्हा उपनिरिक्षक संजय पाल ,राजेन्द्र यादव ,रामायण सिह सहित सौ नम्बर पुलिस मौजूद रही।