लाखों के लागत में बन रहे चेकडैम में आनन-फानन में कराया जा रहा काम
लाखों के लागत में बन रहे चेकडैम में आनन-फानन में कराया जा रहा काम
बभनी(अजीत पांडेय)थाना क्षेत्र के सेंदूर गांव के ठुरुक्की नदी में लाखों के लागत में चकडैम निर्माण कराया जा रहा है जो मानक के विपरीत सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है बारीश होने के कारण आनन-फानन में पंपिंग सेट लगाकर काम कराया जा रहा है जहां मौके पर मौजूद काम करा रहे मुंशी दिलबरन ने बताया कि यहीं आस-पास के ही लोकल बालू बोल्डर का प्रयोग कर चकडैम बनवाया जा रहा है दो हफ्ते से चेकडैम का काम चल रहा है जो गणेश जायसवाल के द्वारा बनवाया जा रहा है।जब इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने
बताया कि सेंदुर में गणेश जायसवाल के द्वारा चकडैम का निर्माण कार्य दो हफ्ते से कराया जा रहा है जो मानक के विपरीत है घटिया व लोकल सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा है।जिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।