उत्तर प्रदेश
शांति भंग मे 4 लोगों का चालान
शांति भंग मे 4 लोगों का चालान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद में पुलिस ने कुल 4 लोगों को शांति भंग की धारा में बुधवार को चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि ख़िरीहटा गांव निवासी यज्ञनाथ तथा रामदास को गांव की एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में चालान किया गया। दुबखिली गांव निवासी सुनील पांडेय को पुरानी रंजिश में किसी के साथ विवाद करने के मामले में चालान किया गया। वहीं खुटहा गांव निवासी आशीष पटेल को पुलिस से वाहन चेकिंग के दौरान अनावश्यक उलझना महंगा पड़ा। जिसमें आशीष पटेल का चालान किया गया।