सोनभद्र, अनपरा*संत फ्रांसिस स्कूल में हुआ वृक्षारोपण*
वली अहमद सिद्दीकी,
सोनभद्र, अनपरा*संत फ्रांसिस स्कूल में हुआ वृक्षारोपण*
अनपरा : तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डि’सूज़ा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष लगाए गए | विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय पर्यावरण संरक्षण के लिए कृतसंकल्प है और इसी क्रम में विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधों का आरोपण किया गया और उनकी सुरक्षा का भी संकल्प लिया गया| Pकोरोना संक्रमण के चलते विद्यालय बंद है, इसलिए विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने घरों के आस – पास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा | इस दौरान प्रबन्धक फादर लैंसी डि’कुन्हा, सिस्टर रजनी, सुनील सीरिल, मंगई उमापति, प्रशांत मणि त्रिपाठी, विलियम पैट्रिक, याक़ूब आदि उचित सामाजिक दूरी के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल रहे |