उत्तर प्रदेश

*बिना अनुमति के ग्राम प्रधान अभिभावकों के संग निरीक्षण करने विद्यालय में प्रवेश पर ग्राम प्रधान पे भड़की प्रधानाचार्या।*

सरफुदिन खान

गुरमा/सोनभद्र।सदर विकास खण्ड के मारकुंडी ग्राम पंचायत के अवई प्राथमिक विद्यालय मे अभिभावको के साथ मिड-डे -मील व शिक्षा की गुणवत्ता जांचने पहुंचे प्रधान एवं अभिभावक बुधवार को विद्यालय में पहुंच कर रसोइया ‌में खाना बनाने वाले लोगों से पुछताछ करते हुए प्रधानाध्यापिका के कार्यालय में पहुंच कर भोजन की गुणवत्ता छात्र – छात्रओ पठन पाठन के साथ रजिस्टर मांगने पर प्रधानाध्यापिका भड़क गयी। उन्होंने अपने प्रधान को नसीहत देते हुए कहा कि बिना इजाजत के विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकते। वहीं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय मे मिड डे मील की गुणवत्ता एंव पटन-पाठन ठीक नही है।जिससे छात्र छात्रओ शिक्षा मे कमजोर है जिससे छात्र छात्रओ का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।कई बार विद्यालय मे तमाम कमियो की ओर प्रधानाध्यापिका का ध्यान आकृष्ट कराने पर भी कोई ध्यान नही दिया जाता है इसलिये हम लोग ग्राम प्रधान को साथ ले कर विद्यालय मे पहुंचे थे वही ग्राम ने उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना जिले के उच्चाधिकारीयो को अवगत कराने की बात कही है।उक्त मौके पर मुख्य रूप से अरुण कुमार पाण्डेय, विफन,सुरेश कुमार,अशोक कुमार, गणेश गौतम, राजेश जायसवाल,नारद राव‌,कैलाश प्रजापति,रीना देबी, तुनिया देबी, अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button