KONE::पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
KONE::पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
कोन(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिधिया के टोला गुलरिया दामर में गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान छोटेलाल गोड़(25 वर्ष) पुत्र चंद्रिका गोड़ के रूप में की गयी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल गोड़ किसानी का काम करता था जिसके दो बच्चे भी है जो प्रतिदिन की भांति बुधवार की रात घर पर भोजन करके सोने जा रहा था उसी बिच उसकी पत्नी आरती से कुछ विवाद हो गया जो छोटेलाल को नागवार गुजरा और गुरुवार की सुबह घर से दूर जंगल में जाकर उसने गमछा को फंदा बनाकर पेड़ से लटकर उसने जान दे दी वही जब चरवाहों ने पेड़ से लटकता शव देखा तो गाव में शोर किया और मौके पर भीड़ जुट गयी वही मृतक के परिजनों द्वारा उसकी शिनाख्त छोटेलाल के रूप में की गयी घटना की सूचना पुलिस को दी गयी वही सुचना पर पहुचे मय फ़ोर्स उपनिरीक्षक लल्लन यादव ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही अग्रिम कार्यवाई में जुटे।