रेणुकूट ट्रक ने कार को अपने चपेट में लिया जिससे 6 लोग घायल एक की मौत:
दुर्घटना मैं कार हुआ पूरी क्षतिग्रस्त
ब्रेकिंग न्यूज़
एस एम हशन,
रेनुकूट सोंनभद्र रेणुकूट ट्रक ने कार को अपने चपेट में लिया जिससे 6 लोग घायल एक की मौत:- उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र के रेनूकूट में रेणुकूट पुलिस चौकी के सामने मुख्य चौराहे पर 11दिसंबर लगभग 11 बजे रात्रि के समय एक भीषण सड़क दुघटना हुआ जिसमे एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये साथ मे ही उनके यहाँ काम करने वाली 15 वर्ष लड़की जिसका नाम चंचल कुमारी है उसकी मृत्यु हो गयी है। घायलों मे अरुणा दुबे उम्र 55वर्ष, मनोरमा दुबे उम्र 54वर्ष, पूजा दुबे उम्र 23वर्ष, अभय दुबे उम्र 25वर्ष ,दो बच्चे पीहू श्रुति उम्र 6वर्ष,सर्वओमा उम्र 6वर्ष शामिल है, स्थिति को देखते हुए घायलों में से चार लोगों को वाराणसी रिफर कर दिया गया है,दुघटना में घायल व मृतिका मुर्द्धवा निवासी बताए जा रहे है #क्राइम जासूस #रेनूकूट #सोनभद्र #उत्तरप्रदेश