*बागी विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता मामले में अब हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस
विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित की ओर से कांग्रेस की याचिकाएं खारिज करने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला लिया है।
लखनऊ. यूपी कांग्रेस अपने बागी विधायकों अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता खत्म करने की मांग को लेकर अब हाईकोर्ट जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित की ओर से कांग्रेस की याचिकाएं खारिज करने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने दोनों विधायकों के बागी तेवरों को देखते हुए उनकी सदस्यता खारिज करने की मांग की थी।
*खारिज हो चुकी है पार्टी की याचिका*
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के मुताबिक दिल्ली में पार्टी का लीगल सेल विधायक विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता खत्म करने संबंधी पार्टी की याचिका को खारिज किए जाने को अब हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने का पर्याप्त आधार उनके पास है और कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सामने वह सभी आधार पेश भी किए थे।
*कांग्रेस का आरोप*
आराधना मिश्रा ने कहा कि विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगातार लिप्त हैं। इन दोनों विधायकों का आचरण यह दिखाता है कि वह अपनी मर्जी से विधानसभा की सदस्यता छोड़ना चाहते हैं। साथ ही अदिति ने पार्टी व्हिप के खिलाफ जाकर भी पिछले साल दो अक्टूबर को हुए विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था। जबकि अदिति का कहना था कि उन्हें व्हिप नहीं मिला। अगर ऐसा था तो जब वह विधानसभा पहुंची तब उन्हें पता चल गया था कि पूरे विपक्ष ने उस सत्र का बहिष्कार किया है। फिर भी उन्होंने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया और सदन को संबोधित करते हुए सरकार की तारीफ भी की। इसके अलावा भी अदिति ने कई ऐसे ट्वीट की जो पार्टी के प्रति गलत हैं।