भारतीय स्टेट बैंक दुद्धी दूर व्यवस्थाओं का शिकार
भारतीय स्टेट बैंक दुद्धी दूर व्यवस्थाओं का शिकार
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:नगर पंचायत दुद्धी के अंतर्गत मुख्य शाखा भारतीय स्टेट बैंक दुद्धी के खाताधारकों/ उपभोक्ता इन दिनों बैंक की दूर व्यवस्थाओं को लेकर मानसिक रूप से व्यथित हैं। बैंक पासबुक प्रिंट कराने के लिए 1 वर्षों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं और कर्मचारी हैं कि तारीख पे तारीख बताएं पड़े हैं समय से कोई कार्य संपन्न नहीं होने के कारण उपभोक्ताओं में गहरा रोष देखा जा रहा है इस संदर्भ में जब शाखा मैनेजर शिव भक्तों ने शिकायत किया तो स्टाफ की कमी का बहाना बनाकर वह भी अपना पल्ला झाड़ ली , अब देखने वाली बात यह है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कब और किसके स्तर से होगा अगर यही रवैया रहा तो हजारों खाताधारक भारतीय स्टेट बैंक से अपना सदा के लिए खाता बंद करने की सोच रहे हैं ।जिसके जिम्मेदार भारतीय स्टेट बैंक होगी।