इलेक्ट्रिक करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत ,खेत मे पानी पटा रहा था
इलेक्ट्रिक करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत ,खेत मे पानी पटा रहा था
घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोरगी गांव का
दुद्धी(ravi singh)सोनभद्र:विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोरगी निवासी एक किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी,जिससे परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष कुमार 15 वर्ष पुत्र विनय निवासी कोरगी आज दोपहर अपने खेत में मोटर से पानी पटा रहा था कि खुले विद्युत तार के संपर्क में आ गया और अचेत ही गिर पड़ा।जानकारी होते ही परिजन विद्युत सप्लाई बंद कर घायलावस्था में किशोर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी लेकर आये ,जहाँ चिकित्सक संजीव कुमार ने मृत घोषित के दिया। घटना की सूचना अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस को भेज दी गयी। किशोर के साथ घटित आकस्मिक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया । वही कोतवाली पुलिस के एस आई शमशाद खाँ ने मौके पर पहुँच अग्रिम कार्यवाई में जुट गए है।