*थाना करमा पुलिस द्वारा ग्राम मगरदहा में हुई युवक की हत्या की घटना में वांछित चल रहे 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार~*
मुस्तकीम खान, कर्मा,
*थाना करमा पुलिस द्वारा ग्राम मगरदहा में हुई युवक की हत्या की घटना में वांछित चल रहे 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार~*
दिनांक 29.11.2021 को रात्रि में थाना करमा क्षेत्रान्त्रर्गत ग्राम मगरदहा निवासी रामआसरे मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना करमा पर मु0अ0सं0-145/2021,धारा-302,34,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उल्लेखनीय है के अभियोग उपरोक्त में मुख्य आरोपी व शुटर सहित कुल 05 नफर अभियुक्तों को आलाकत्ल के साथ दिनांक 03.12.2021 को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा 01 अन्य आरोपी जसवंत पुत्र राजेंद्र मौर्य निवासी ग्राम मगरदहा थाना करमा सोनभद्र जो फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में थाना करमा पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे । इस टीम द्वारा आज दिनांक 14.12.2021 को समय करीब 11.35 बजे सहदैया बैदाड़ तिराहा से अभियोग उपरोक्त में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त जसवंत पुत्र राजेंद्र मौर्य निवासी ग्राम मगरदहा थाना करमा सोनभद्र को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*-
1- जसवंत पुत्र राजेंद्र मौर्य निवासी ग्राम मगरदहा थाना करमा जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- श्री प्रदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष करमा सोनभद्र ।
2- व०उ०नि० श्री विनोद कुमार यादव थाना करमा सोनभद्र ।
3- हेड का० मनीराम सिंह थाना करमा सोनभद्र ।
4- का० फिरोजउद्दीन थाना करमा सोनभद्र ।