उत्तर प्रदेश
डाला::पुलिस को बडी सफलता देशी तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार
डाला::पुलिस को बडी सफलता देशी तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार
डाला(संवाददाता सोनु पाठक)डाला से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सुचना पर अभियुक्त कल्लू उर्फ कादरी पुत्र साजन खां निवासी सेवा सदन बाड़ी को गिरफ्तार किया गया। और जब उसकी तलाशी कि गई तो उसके पास से 01अदद देशी तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ।जिसको थाने ले जाकर मुकदमा पंजीकृत कर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मा0 न्यायालय भेजा गया।