*डबल सोलर स्ट्रीट लाइट के दोनों बैटरी बाक्स तोड़कर चोरों ने बैटरी चुराया।
अशोक मद्धेशिया
क्राइम जासूस
संवाददाता
*डॉक्टर ऐपीजे.अब्दुल कलाम सौर पुंज योजना के अंतर्गत 2017,18 में लगाया गया था।*
चोपन/सोनभद्र। आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 6 सड़क के किनारे मे प्रख्यात वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से सौर पुंज योजना के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट लगाया गया था।
जिससे रात्रि के समय आने जाने वाले स्थानीय नागरिकों को परिजन लेकर अपने घर या किसी अन्य जगह जाने में उजाले के कारण काफी सहूलियत मिलता था।
विगत दिनों रात्रि के समय चोरों ने सुनसान रोड देखकर डबल सोलर लाइट के दोनों बॉक्स को तोड़कर दोनों बैटरी चुरा ले गये।
तब से अभी तक इसमें पंचायत द्वारा ना तो बैटरी लगाई गई ना ना ही कार्यदाई संस्था जिसके द्वारा लगाया हैं उसके कर्मचारियों द्वारा कोई सुध ली जाती है।
सूत्रों की माने तो नगर में अन्य वार्डो में भी सड़क के किनारे सोलर लाइट लगाए गए हैं उनके भी बैटरी चोरी हो गये या खराब पड़े हैं।
इस संबंध में स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग किया कि नगर में जितने भी सोलर स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हैं या बैटरी चोरी हो गई है उनकी सुध लेते हुए यथाशीघ्र जनहित में पंचायत विद्युतकर्मी से ठीक करवाएं।