उत्तर प्रदेश
15वे दिन बाद भी नही खुला विद्यालय का ताला
15वे दिन बाद भी नही खुला विद्यालय का ताला
विढमगंज(rakesh keshari)सोनभद्र:शिक्षा क्षेत्र दुद्धि के प्राथमिक विद्यालय परासपानी का ताला आज 15दिन बाद भी नही खुल सका।जबकि बाकी अन्य जगहों पर सभी अध्यापक व सहायक अध्यापक 1जुलाई से ही अपने अपने स्कूलों में समय के हिसाब से अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।लेकिन उक्त विद्यालय में 16जुलाई बिट जाने के बाद भी आज तक स्कूल का ताला नही खुला।और सभी सम्बंधित अध्यापक लोग न जाने कहाँ गम हो गए हैं।न ही किसी ऊंचे अधिकारियों को ही कुछ पता है।