KONE:: बंधी में उतराया मिला युवक का शव, मचा हड़कम्प
KONE:: बंधी में उतराया मिला युवक का शव, मचा हड़कम्प
कोन(ब्यूरो चीफ,जयदीप गुप्ता)।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला पांडुचट्टान में गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे बंधी में उतराया युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया वहीं मृतक की पहचान पांडुचट्टान निवासी श्रवण कुमार(19 वर्ष)पुत्र लाला चेरो के रूप में की गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्रवण कुमार दो दिन पहले मंगलवार को घर से अपने पाहि पर खेत जुताई हेतु हल लेने गया था और वह उस दिन वापस नही आया वही से लापता हो गया वही परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नही चला और गुरुवार की सुबह गाँव में ही बंधी में उतराया उसका शव देखा गया वही इसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी जिसके बाद सुचना मिलते ही मौके पर अपराध निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा मय फ़ोर्स पहुचे जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाई कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा वही परिजनों ने हत्या कर शव फेकने की आशंका जताई है।