मनरेगा के काम के दौरान श्रमिकों और काश्तकार मे हुई मारपीट

मनरेगा के काम के दौरान श्रमिकों और काश्तकार मे हुई मारपीट
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र विकास खंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह में कच्ची सड़क लगभग 700 मीटर का निर्माण कार्य मनरेगा के तहत कराए जा रहे थे इसी बीच हीरालाल पासवान के घर के पास कास्त के जमीन में मिट्टी डालने के दौरान काश्तकार व मनरेगा में काम कर रहे लेबर मजदूरों के बीच मारपीट हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंची विंढमगंज पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की मंशा के अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य होने सुनिश्चित किए गए हैं जिससे कोरोनावायरस के मद्देनजर ग्रामीण अंचल में रह रहे मजदूर मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का जीव कोपार्जन कर सके इसी बीच थाना क्षेत्र के सलैयाडीह ग्राम पंचायत में आज देर शाम लगभग 5:30 पर मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव के द्वारा कच्ची सड़क का निर्माण कराए जा रहे भोला पासवान के घर से कृष्णा पासवान के घर तक लगभग 700 मीटर का कार्य बीते 1 सप्ताह से कराया जा रहा था इसी बीच आज देर शाम निर्मल के घर से के घ हीरालाल पासवान के घर तक पहुंचा ही था कि हीरालाल पासवान के कास्त की जमीन में मिट्टी डालने के दौरान लेबर व हीरालाल अरूण पासवान मिट्ठू उर्फ
मिथिलेश नवल किशोर के द्वारा मिट्टी डालने के बीच तू तू मैं मैं होते होते हाथापाई की स्थिति में आ गई और देखते ही देखते लाठी डंडे से मारपीट में तब्दील हो गई बीच-बचाव कर रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने किसी तरह मामले को शांत किया तथा उक्त घटना के बावत विंढमगंज थाने को सूचना दिया सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थाने के दरोगा रविंद्र प्रसाद व संजीव राय ने मौके पर जाकर तफ्तीश करने के पश्चात आरोपी लोगों को थाने ले गए तथा घायल शीला देवी सहोदरी देवी प्रभावती देवी सरिता देवी का प्राथमिक उपचार विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा था तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने सेल फोन पर बताया कि मनरेगा के तहत कच्ची सड़क निर्माण के पूर्व स्थानीय ग्रामीणों व काश्तकारों को बैठाकर आपसी सहमति के बाद ही कार्य को प्रारंभ किया गया था परंतु कतिपय लोगों के द्वारा बेवजह मारपीट किया गया है जो सरासर गलत है वही घटना के बाबत दरोगा रविंद्र प्रसाद ने कहा कि मामला की जांच कराई जा रही है तथा जो भी गलत होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी