स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर के गिरोह को बच्चे के साथ धर दबोचा
स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर के गिरोह को बच्चे के साथ धर दबोचा
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरियर के पास कल रात्रि 11:00 बजे की घटना हैंबच्चा चोर गिरोह के साथ ब्रेजा गाड़ी भी स्थानीय लोगों ने चोपन पुलिस के हवाले किया चोपन पुलिस जांच में जुटी जांच उपरांत मामले का खुलासा होगा कि यह कौन लोग हैं और कहां से आयायदि पुलिस गहनता से जांच करती है तो निश्चित रूप से यह गिरोह आदिवासी ग्रामीणों के गरीबी का फायदा उठाकर गांव के दलाल के माध्यम से कुछ पैसा देकर बच्चों को महिलाओं को अपने साथ ले जाते हैं और उसके बाद क्या-क्या करते हैं राम
जानेघटना कल रात्रि लगभग 11:00 बजे की है दो बच्चों के साथ बच्चा चोर गिरोह भी पकड़ा गयागिरोह अपने साथ ब्रेजा फोर व्हीलर गाड़ी नंबर यूपी 15 बी जेड 4671 भी साथ में लिए थेब्रेजा गाड़ी देखने से पता चलता है यह गाड़ी यूपी की है लेकिन यह गाड़ी कहां की है और रजिस्ट्रेशन की भी जांच अत्यंत आवश्यक हैं