रेणुकूट चेयरमैन, चौकी प्रभारी समेत 36 हुए कोरोना संक्रमित, हड़कंप
रेणुकूट चेयरमैन, चौकी प्रभारी समेत 36 हुए कोरोना संक्रमित, हड़कंप
रेणुकूट (एम एस हसन) पिपरी थाने में बीते दिनों हुई कोरोना के सैंपलिंग की रिपोर्ट शुक्रवार को आते ही नगर में हड़कंप मच गया।नगर की चेयरमैन समेत 17 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने को लेकर लोग सकते में पड़ गए हैं।प्रशासन रिपोर्ट आने के बाद सक्रिय हो गया है, और संबंधित जगहों को सील करने की
कार्रवाई शुरू कर दी गई है।सभी संक्रमितों को एकत्र कर कोविड-19 चिकित्सालय में भेजने की तैयारी की जा रही है।रेणुकूट नगर के लोगों व पुलिस कर्मियों की जांच बीते दिनों पिपरी थाने में की गई थी।इस दौरान इन सब की सैंपल की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बृहस्पतिवार को देर शाम आ गई। शुक्रवार की सुबह इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही नगर में हड़कंप मच गया।नगर के चेयरमैन निशा सिंह के कोरोना संक्रमित होने को लेकर इनके संपर्क में आए लोग भी सकते में पड़ गए हैं।इसके अलावा पिपरी थाने के 16 सिपाही, रेणुकूट चौकी प्रभारी व 1 पत्रकार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा राबर्ट्सगंज में 11,पन्नूगंज में 2 व पुलिस लाइन चुर्क में 4 कोरोना पॉजिटिव मील हैं।इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित होने से लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं।प्रशासन नगर के विभिन्न हिस्सों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर रहा है।