सीआईएसएफ रिहंद के मेधावी छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित
सीआईएसएफ रिहंद के मेधावी छात्र/छात्राओं को किया गया सम्मानित
बीजपुर( बग्घा सिंह)सोनभद्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2020 के दसवीं एवं बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले रिहंद इकाई के सीआईएसएफ जवानों के पाल्यों को रिहंद इकाई की संरक्षिका द्वारा गुरुवार की सायं प्रशंसा पत्र व उपहार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में संरक्षिका की अध्यक्षा नेहा राय पत्नी रवि कुमार शर्मा केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल रिहंद इकाई उप कमाण्डेन्ट ने विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व उपहार प्रदान करके हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दीं। उपहार व प्रशंसा पत्र प्राप्त करने वाले दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में निरीक्षक रोहित कुमार गंगवार की पुत्री व डीएवी की छात्रा 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली मान्या गंगवार व 93.2 प्रतिशत अंक पाने वाला मान्या का भाई मानस गंगवार, 93 प्रतिशत अंक पाने वाले वाली कोमल पुत्री प्रधान आरक्षक डी के सिंह,सेन्ट जोसेफ स्कूल के 90 प्रतिशत अंक पाने वाले देवाशीष जेना पुत्र प्रधान आरक्षक एस जेना एवं 96 प्रतिशत अंक पाने वाली गायत्री बेहरा पुत्री प्रधान आरक्षक एस के बेहरा के नाम शामिल है। इसी कड़ी में बारहवीं कक्षा की 93 प्रतिशत अंक पाने वाली सोनल राजहंस पुत्री आरक्षक गोपाल राजहंस व केंद्रीय विद्यालय की 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली प्रिया पुत्री प्रधान आरक्षक ओमबीर सिंह के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्यरूप से उप समादेष्टा रवि कुमार शर्मा, अग्नि शमन शाखा के सहायक समादेष्टा देवचंद एवं उनकी पत्नी ममता देवी, पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ उनके माता पिता एवं निरीक्षक एस के सिंह आदि उपस्थित रहे।